Jammu-Kashmir Breaking : Srinagar में मुठभेड़ के दौरान दो पाकिस्तानी आतंकियों समेत तीन आतंकी ढेर कर दिए गए. ये आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए कश्मीर आए थे, वहीं तीसरा आतंकी स्थानीय आदिल हुसैन मीर है. आदिल चार साल से पाकिस्तान में रह रहा था, तीनों को पहलगाम भेजा गया था ताकि यात्रा पर हमला किया जा सके लेकिन उससे पहले तीनों को ढेर कर दिया गया | Jammu-Kashmir News |
#JammuKashmir #Terroristskilledbysecurityforces #IndianArmy #JammuandKashmir